जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर न होने पर व्यक्त की नाराजगी, सुधार लाने के दिये निर्देश।
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित 6 डाक्टरों के वेतन भुगतान पर लगायी रोक।
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय-लोढ़ी सोनभद्र का औचक निरीक्षण किया किया। निरीक्षण के दौरान वार्डों में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं थी, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि वार्डों के अन्दर साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर तरीके से सुनिश्चित की जाये। वार्डों में दिन के हिसाब से बेडशीट लगायी जाये तथा स्वच्छता बढ़ाने एवं बी0एच0टी0 पर चिकित्साधिकारियों को प्रोग्रेस रिपोर्ट समय से अंकित करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान रेडियोलाॅजी विभाग के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने एक्सरे एवं अल्ट्रासाउण्ड से सम्बन्धित मरीजों की जाॅच अविलम्ब सुनिश्चित की जाये। निरीक्षण के दौरान सीटी स्कैन की मशीन ठीक न होने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि पत्राचार करके सी0टी0 स्कैन मशीन को ठीक कराने का कार्य अविलम्ब सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि अस्पताल में ईलाज कराने हेतु आने वाले मरीजों की दवाएं बाहर से न लिखी जाये, उन्हें अस्पताल से ही दवाएं उपलब्ध करायी जाये। जे0एस0वाई0 वार्ड के निरीक्षण के दौरान कहा कि प्रसव उपरान्त महिलाओं को जे0एस0वाई0 फार्म भरवाकर उनका शीघ्र भुगतान करने की कार्यवाही किया जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया, जिसमें डाॅ0 पी0एस0 सिंह, डाॅ0 दमनजीत कौर, डाॅ0 मन्जु, डाॅ0 संगीता त्रिपाठी, डाॅ0 रंजीता चैधरी, डाॅ0 विद्यावती सिंह अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित डाॅक्टरों के वेतन भुगतान पर रोक व स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0एस0 ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 के0 कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
जनपद के समस्त परिषदीय स्कूलों में मा0 मुख्यमतंत्री जी के स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया
अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्कूली बच्चों के साथ किया भोजन
जनपद में स्कूल चलो अभियान की भव्यता के साथ हुई शुरूआत
सोनभद्र। माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री आदित्यनाथ योगी जी के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। जनपद सोनभद्र में उक्त कार्यक्रम की शुरुआत कंपोजिट विद्यालय मुसही रॉबर्ट्सगंज से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधिका पटेल जी, सदर विधायक श्री भूपेश चैबे जी, दुद्धी विधायक श्री राम दुलार गोड़ जी, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा, अपना दल जिलाध्यक्ष के साथ उप शिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य सोनभद्र एवं गणमान्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफलतम रूप प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा ‘‘स्कूल चलों अभियान’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद श्रावस्ती में 04 अप्रैल कोे 10.00 बजे से किया गया। ‘‘स्कूल चलों अभियान’’ के शुभारम्भ कार्यक्रम/उद्घाटन समारोह में मा0 मुख्यमंत्री जी के भाषण का सजीव प्रसारण बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद के सभी प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में टी0वी0/एल0ई0डी0 स्क्रीन के माध्यम से छात्र-छात्राओं/अभिभावको को दिखाया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन को सभी लोगों ने देखा और स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को जाना। उद्बोधन के पश्चात माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर के गणमान्य अतिथियों द्वारा जनपदीय स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ की आधारशिला रखी। कंपोजिट विद्यालय मुसही की कक्षा 8 की छात्राओं कुव रूबी मौर्या एवं कुमारी अंकिता द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई। जिलाधिकारी एवं गणमान्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक संवर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले टॉप-3 विद्यार्थियों, आदर्श विद्यार्थी पुरस्कार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालयों के कायाकल्प कार्यक्रम में विशेष सहयोग हेतु ग्राम प्रधानों को भी विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधि गणों एवं गणमान्य अधिकारियों ने विद्यालय परिवार के बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन भी ग्रहण किया इस कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हरिवंश कुमार सहित समस्त ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारी गण, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण), मध्याह्न भोजन प्रभारी ,एसआरजी, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिगण, शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चों की उपस्थिति रही।