पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर/ओबरा तथा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2022 के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुये परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करायी गयी।
सोनभद्र।पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र विनोद कुमार द्वारा सेंट जेवियर स्कूल रॉबर्ट्सगंज तथा राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज रॉबर्ट्सगंज में तथा क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा कस्बा राबर्ट्सगंज में व क्षेत्राधिकारी ओबरा द्वारा जी0आई0सी0 ओबरा एवं जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारियों द्वारा “हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2022” के दृष्टिगत शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षा को सकुशल व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में विभिन्न परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को देखते हुए लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। परीक्षा में नकल पर रोक लगाने और परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिये कड़े प्रबंध किये गये हैं। कहीं भी नकल की सूचना प्राप्त होने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी जिसके सम्बन्ध में केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा निष्पक्ष व नकल विहीन होनी चाहिए तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी द्वारा अपने अपने क्षेत्र में संवेदनशीलता के दृष्टिगत भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों में लगी फोर्स को चेक कर उचित दिशा-निर्देश देते हुए शांति सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी।