मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा योजनान्तर्गत नर्सरी के निर्माण एवं प्राथमिक विद्यालय कुसम्हा का किया औचक निरीक्षण, आवश्यक व्यवस्था बेहतर करने हेतु अधिकारियों को किये निर्देशित।
सोनभद्र। ग्राम पंचायत कुसम्हा विकास खण्ड चतरा में मनरेगा के अन्तर्गत नर्सरी निर्माण कार्य तथा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय शेषनाथ चैहान, उपायुक्त श्रमरोजगार, अजीत सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, चतरा तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण का विवरण निम्नवत् है-
मनरेगा के अन्तर्गत नर्सरी निर्माण कार्यः- ग्राम पंचायत कुसुम्हा में मनरेगा योजनान्तर्गत नर्सरी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे। यह कार्य महेश्वर आजीविका समूह द्वारा कराया जा रहा है। मौके पर सी0आई0बी0 न पाये जाने पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी चतरा को चेतावनी देते हुए उपायुक्त श्रमरोजगार को निर्देशित किया गया कि स्पष्टीकरण प्राप्त कर तीन दिवस मे प्रस्तुत करें। मौके पर 18 श्रमिक कार्यरत थे एवं एक महिला मेठ भी नियोजित थी। निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर नर्सरी में समस्त कार्य पूर्ण कर बीज रोपण का कार्य प्रारम्भ करा दिया जाय, जिससे आगामी वृक्षारोपण सत्र में पौधों की आपूर्ति इस नर्सरी से ली जा सके एवं आजीविका समूह की आय में वृद्धि करते हुए उसे आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सके।
प्राथमिक पाठशाला कुसम्हाः-प्राथमिक पाठशाला कुसम्हा का निरीक्षण किया गया। इस विद्यालय में 170 बच्चे पंजीकृत है, जिसके सापेक्ष आज 77 उपस्थित मिले। इस विद्यालय में 03 सहायक अध्यापक, 01 प्रधानाध्यापक तथा 03 शिक्षामित्र कार्यरत है। श्रीमती रिता सिंह प्रधानाध्यापक सी0सी0एल0 पर हैं शेष सभी अध्यापक/शिक्षामित्र उपस्थित पाये गये। मौके पर उपस्थित सचिव श्री राजेश कुमार को निर्देशित किया गया कि विद्यालय परिसर में मल्टीपल हैण्डवाश सिस्टम डायनिंग शेड, बच्चों को खेलने के लिए झूला एवं अन्य उपकरण लगवाना सुनिश्चित करें एक सप्ताह के बाद पुनः निरीक्षण किया जायेगा। साथ ही विद्यालय में अन्य सुविधाएं माॅडल विद्यालय के अनुरूप बनाये जाने का निर्देश दिया गये।