वामा सारथी के अन्तर्गत विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन चुर्क, सोनभद्र मे मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।
सोनभद्र। वामा सारथी (उ0प्र0 पुलिस फैमिली वैलफेयर एसोसिएशन) के अंतर्गत *World Health Day* के अवसर पर आज दिनांक-07.04.202 को पुलिस कर्मियों एंव उनके परिवार के कल्याणार्थ स्वास्थ्य के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया । मेडिकल कैम्प में पुलिस परिवार के बच्चे व महिलाएं उपस्थित रहीं । इस दौरान उपस्थित चिकित्सकीय टीम द्वारा महिलाओं व बच्चों का वजन, ऊचाई, बी0पी0, सुगर आदि का चेक अप कर उक्त बीमारी से सम्बन्धित दवाईयां दिया गया तथा उन्हें स्वयं को स्वस्थ्य रखने तथा खान-पान के सम्बन्ध में सुझाव दिये गये । इस दौरान चिकित्सकीय टीम से डॉ0 कीर्ति आजाद (बिन्द बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ0 चिराग कुशवाहा (महिला विशेषज्ञ), श्री नन्द किशोर चौधरी (फार्मासिस्ट) आदि के साथ– साथ प्रतिसार निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह, वामा सारथी सदस्य सहित पुलिस परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।