अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन द्वारा थाना रामपुर बरकोनिया क्षेत्रान्तर्गत सिल्थम में, क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा कस्बा चोपन में तथा जनपदीय पुलिस द्वारा मय फोर्स अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की गयी ।
सोनभद्र। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में जनपद में त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा व अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री विजय शंकर मिश्रा द्वारा थाना रामपुर बरकोनिया क्षेत्रान्तर्गत सिल्थम बाजार में, क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा कस्बा चोपन में तथा इसी प्रकार जनपद के समस्त थाना/चौकी पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मुख्य चौराहों, धार्मिक स्थलों पर मय फोर्स लगातार पैदल गश्त कर सघन चेकिंग की गयी इसके साथ ही सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी गयी ।