जनपदीय पुलिस द्वारा मय फोर्स रामनवमी के दृष्टिगत अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की गयी ।
सोनभद्र। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में जनपद में त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा व अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाने के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस के समस्त थाना/चौकी पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त कर, संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहन चेकिंग की गयी । इस दौरान पुलिस टीम द्वारा राम नवमी के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में निकलने वाले शोभा यात्रा/जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराया जा रहा है ।