सिर कूच कर बुजुर्ग महिला की हत्या ,मौके पर फॉरेन्सिक टीम जांच में जुटी।
सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के राम लीला मैदान में बने स्टेज के पीछे आज सुबह सन्दिग्ध परिस्थितियों में एक बुजुर्ग महिला का शव मिलने से हड़कम्प मंच गया। आसपास के लोगो ने इसकी सूचना डायल 112 पर सूचना दी। वही सूचना के बाद तत्काल मौके पर सोनभद्र एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ,एएसपी विनोद कुमार के साथ डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँच जांच पड़ताल में जुट गए। परिजनों ने महिला की सिर कूच कर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।जानकारी के अनुसार आज सुबह वीआईपी रोड स्थित राम लीला मैदान में बने स्टेज के पीछे सन्दिग्ध परिस्थिति में 55 वर्षीय वृद्ध महिला आशा देवी पत्नी स्व राम दुलारे निवासी सेक्टर 04 मलिन बस्ती का शव मिलने से हड़कम्प मंच गया। महिला के सिर पर चोट के निशान बने थे जिससे सिर से खून बहा हुआ था। परिजनों की माने महिला के सिर पर किसी भारी चीज से हमला कर उसकी हत्या की गई है। वही सूचना के बाद मौके पर सोनभद्र एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ,एएसपी विनोद कुमार ,सीओ व स्थानीय थाना प्रभारी अभय सिंह के साथ डॉग स्क्वायड व फॉरेन्सिक टीम तत्काल मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। वही पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली कि राम लीला मैदान में बने स्टेज के पीछे आशा देवी पत्नी राम दुलारे उम्र लगभग 55 वर्ष का शव पड़ा हुआ है। देखने से प्रथम दृष्टया महिला की सिर कुछ कर हत्या लग रही है। फॉरेन्सिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम जांच कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
Byte — अमरेंद्र प्रसाद सिंह ( एसपी , सोनभद्र )