*क्षेत्राधिकारी दुद्धी द्वारा थाना म्योरपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों के साथ जनचौपाल आयोजित कर जरुरतमंदो को बांटी गयी सामग्री-*
सोनभद्र। कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत क्षेत्राधिकारी दुद्धी आशीष मिश्रा द्वारा थाना म्योरपुर पर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के गरीब व आदिवासी लोगों के साथ जनचौपाल आयोजित कर उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी व उनके हर सम्भव निराकरण का भरोसा दिलाया गया व उपस्थित स्थानीय जरुरतमंद लोगों को कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत मच्छरदानी, छाता, टार्च, महिलाओं को सिलाई मशीन व युवाओं को खेलकूद हेतु वॉलीबॉल/नेट आदि सामग्री का वितरण किया गया । इस मौके पर थाना प्रभारी म्योरपुर अश्वनी कुमार त्रिपाठी सहित स्थानीय सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे ।