सोनभद्र। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के अंतर्गत जनपद की समस्त थानों की एंटी रोमियो टीम द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्रों में विभिन्न स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, सार्वजनिक स्थलों , ग्रामीण इलाकों आदि में जाकर चेकिंग की गयी व महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया तथा शासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता हेतु चलायी जा रही विभिन्न हेल्पलाइन जैसे – वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी-112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-181, हेल्पलाइन-1076 आदि के विषय में जानकारी देकर किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर सहायता प्राप्त करने हेतु जागरुक किया गया ।