*थाना बभनी पुलिस द्वारा चोरी के प्रकरण में 04 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, चोरी किया गया 01 अदद मोटरसाइकिल व अन्य समान भी बरामद*
सोनभद्र ।पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 19.04.2022 को थाना बभनी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-49/2022 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित 04 नफर अभियुक्तगण क्रमशः1. अवधेश सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी 2. पवन कुमार बियार पुत्र छोटेलाल बियार 3. राम मनोज उर्फ मनोज गुप्ता पुत्र राम प्रताप गुप्ता समस्त निवासीगण महुआरिया मोड़, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र 4. नन्हे अली पुत्र अरमान अली निवासी असरनहर को लैम्पस चपकी के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल, 01 अदद चाइना पंपिंग सेट, 09 अदद लोहे का चैनल, चार पहिया गाड़ी के स्टेपनी, रिम व जैक आदि सामान बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग में धारा 411 की बढोत्तरी कर अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायलय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. अवधेश सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी निवासी ग्राम महुआरिया मोड़, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
2. पवन कुमार बियार पुत्र छोटेलाल बियार निवासी ग्राम महुआरिया मोड़, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
3. राम मनोज उर्फ मनोज गुप्ता पुत्र राम प्रताप गुप्ता निवासी ग्राम महुआरिया मोड़, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
4. नन्हे अली पुत्र अरमान अली निवासी असरनहर, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
*बरामदगी-*
01. एक अदद मोटरसाइकिल (UP 65 W 1133) ।
02. 01 अदद चाइना पंपिंग सेट ।
03. 09 अदद लोहे का चैनल ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. उप निरीक्षक श्री बजरंगबली चौबे, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
2. उप निरीक्षक श्री अमित कुमार त्रिपाठी, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
3. मुख्य आरक्षी भरत यादव, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
4. आरक्षी सुनील कुमार, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
5. आरक्षी ऋषभ सिंह, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
6. आरक्षी सुमित पाठक, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।