सोनभद्र। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के द्वारा पुलिस लाईन चुर्क, जनपद सोनभद्र के परेड ग्राउण्ड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों/आरक्षियों को दंगा नियत्रण उपकरण व मय साज-सज्जा के साथ बलवा ड्रील का अभ्यास कराया गया । इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा बलवा ड्रील अभ्यास के दौरान की जाने वाली कार्रवाई के सम्बंध में निरीक्षण करते हुये आरक्षियों को जरुरी जानकारी दी गयी तथा अभ्यास में आयी कमियों को दुरुस्त करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनोद कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह व निरीक्षक एलआईयू श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह सहित अन्य शाखा प्रभारी एवं पुलिस बल मौजूद रहे ।*