सोनभद्र । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा(सोनभद्र) में चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह(18 अप्रैल से 24 अप्रैल 2022) एवं मिशन शक्ति के विशेष अभियान का सुंदर आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार जी द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकगणों, कर्मचारियों एवं उपस्थित अभिभावकों को मिशन शक्ति विशेष अभियान के अंतर्गत बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं उन्हें उचित सम्मान प्रदान करने हेतु शपथ दिलाई गई तथा इसके निमित्त सभी को हर संभव सहयोग देने का आवाहन किया । प्राचार्य महोदय जी द्वारा चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेतु सभी को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करने की भी शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. संतोष कुमार सैनी द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि आप सभी किसी भी प्रकार के अत्याचारों को सहन ना करें और अपने माता – पिता एवं अभिभावकों के समक्ष लाने के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबरो 1090,112 ,1098 ,181 इत्यादि का प्रयोग करते हुए अपनी शिकायतें दर्ज कराएं। साथ ही “चुप्पी तोड़ो ,खुल कर बोलो ” का संदेश भी छात्राओं को दिया । सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए उन्हें अनिवार्य रूप से हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करने तथा वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करने एवम किसी भी दशा में शराब इत्यादि नशीली वस्तु का सेवन ना करने की सलाह दी। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. राधाकांत पांडे, डॉ.किशोर कुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार , डॉ.मीरा यादव ,डॉ. उपेंद्र कुमार , डॉ.विकास कुमार, डॉ.अमूल्य कुमार सिंह ,डॉ. विभा पांडे, डॉ. नीरज सिंह, डॉ विजय प्रताप यादव, डॉ.महीप कुमार इत्यादि प्राध्यापक गण, श्री प्रमोद केसरी कार्यालय अधीक्षक , विकास कुमार मौर्य ,धर्मेंद्र ,महेश पांडे ,शरफुद्दीन , रामचरण मौर्य, कुंदन, इत्यादि कर्मचारियों के साथ-साथ रोवर्स /रेंजर्स ,एनएसएस ,एनसीसी कैडेट्स, एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा अभिभावक गण उपस्थित थे।*