क्षेत्राधिकारी घोरावल के नेतृत्व में थाना शाहगंज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम जमगांव व ओनौली के जंगलों में सघन काम्बिंग की गयी
जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी घोरावल संजिव कटियार द्वारा थाना शाहगंज पुलिस के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम जमगांव व ओनौली के जंगलों में सघन काम्बिंग की गयी । काम्बिंग के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें मुख्य धारा में रहकर पुलिस का सहयोग करने व किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु प्रेरित किया गया । इसके अतिरिक्त थाना बीजपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसोती में तथा थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा पीएसी बल के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम रासपहरी व कुसुम्हा के जंगलों में सघन काम्बिंग की गया ।जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री संजिव कटियार द्वारा थाना शाहगंज पुलिस के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम जमगांव व ओनौली के जंगलों में सघन काम्बिंग की गयी । काम्बिंग के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें मुख्य धारा में रहकर पुलिस का सहयोग करने व किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु प्रेरित किया गया । इसके अतिरिक्त थाना बीजपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसोती में तथा थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा पीएसी बल के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम रासपहरी व कुसुम्हा के जंगलों में सघन काम्बिंग की गया ।