सोनभद्र। प्र0 उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र आर0पी0 गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष-2022-23 के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कार्यालय में प्राप्त हुये आनलाईन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों पर साक्षात्कार हेतु उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, सोनभद्र की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा 27 अप्रैल, 2022 को पूर्वान्ह 10.30 बजे से दर्जी ट्रेड के आवेदकों का साक्षात्कार कार्यालय- उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, सोनभद्र में होना सुनिश्चित है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि निर्धारित तिथि स्थान एवं समय पर आधार कार्ड एवं जाति प्रमाण-पत्र मूल अभिलेखों सहित साक्षात्कार में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।