मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पड़री में पेयजल समस्या के निस्तारण के सम्बन्ध में किया निरीक्षण
समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर का मुख्य विकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित अधीक्षक व कर्मचारियों के वेतन भुगतान का लगायी रोक-
सोनभद्र ।मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरनपुर का औचक निरीक्षण किया औचक निरीक्षण के दौरान डा0 राजीव रंजन अधीक्षक, डाॅ0 शिशिर श्रीवास्तव चिकित्सक,श्रीमती नीलम देवी एन0एन0एम0, रविन्द्र कुमार फार्मासिस्ट, नीरज कुमार फार्मासिस्ट, असलम अंसारी कुष्ठ प्रभारी, श्रीमती सारथा राय एन0एन0एम0, प्रवीण कुमार भारती बी0सी0पी0एम0 अनुपस्थित पाये गये जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित अधीक्षक डाक्टर सहित अन्य कार्मिकों के वेतन भुगतान पर रोक लगायी। निरीक्षण के दौरान वार्डो शौचालय बाथरूम की साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं पायी गई जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने अधीक्षक को तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण मांगा। उन्होने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के माध्यम से सफाई कर्मचारी/स्वीपर की तैनाती कर अस्पताल के परिसर को चार-चार घण्टे के अन्तराल पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया की साफ-सफाई व्यवस्था हेतु उप/अपर मुख्य चिकित्सा को नोडल नियुक्त कर दिया जाये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड म्योरपुर के अन्तर्गत ग्राम पड़री मंे पेयजल समस्या के सम्बन्ध में निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया ग्राम सभा की कुल आबादी 5000 है आबादी कई मजरों में बटी हुई है पेयजल की मुख्य समस्या बोदरा डाड़ तथा तिनपहरी टोला में है 20-25 घर की बस्ती है जिसमें टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाती है उन्होनें ग्रामीणोें से टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति के सम्बन्ध में जानकारी ली तो ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से जल की आपूर्ति नहीं हो पाती, जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया की सभी टैंकरों में जी0पी0एस0 सिस्टम एक सप्ताह के अन्दर लगाकर रोस्टर के अनुसार पेयजल समस्या ग्रस्त मजरो में जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये और उसके सम्बन्ध में प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये। निरीक्षण के दौरान शेषनाथ चैहान उपायुक्त श्रम रोजगार, अरूण जौहरी उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।