सोनभद्र।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बुधवार को भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से उठान कर सीधे उचित दर विक्रेताओं तक खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी के लिए सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था लागू करने के लिए कैम्प कार्यालय पर आपूर्ति एवं विपणन शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सिंगल स्टेप परिवहन व्यवस्था 01 मई, 2022 से लागू किया जायेगा। इस योजना के तहत एफ0सी0आई0 गोदाम से चयनित परिवहन ठेकेदार के माध्यम से सीधे उचित दर की दुकान पर पहुंचाये जाने की व्यवस्था है। जिससे कोटेदारों की ढुलाई में खर्च होने वाली धनराशि की बचत होगी और घटतौली की शिकायत भी दूर होगी। उन्होंने कहा कि खाद्य तथा रसद विभाग के आपूर्ति एवं विपणन शाखा के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित चयनित परिवहन ठेकेदारों के साथ संयुक्त बैठक कर सिंगल स्टेप डिलिवरी व्यवस्था पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया, जो 01 मई, 2022 से अनिवार्य रूप से लागू किये जाने पर विस्तृत रूप से दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी, आपूर्ति एवं विपणन शाखा के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, चयनित परिवहन ठेकेदारगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।