सोनभद्र।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्डरी, सीनियर सेकेण्डरी, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2022 की परीक्षा 14 मई से 23 मई, 2022 के मध्य सम्पन्न कराये जाने का निर्णय रजिस्ट्रार/निरीक्षक उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ के आदेशानुसार निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार सेकेण्डरी की परीक्षाये प्रथम पाली पूर्वान्ह 08.00 बजे से 11.00 बजे तक तथा सीनियर सेकेण्डरी, कामिल एवं फाजिल की परीक्षायें द्वितीय पाली अपरान्ह 02.00 बजे से 05.00 के मध्य होगी। मदरसों एवं परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उक्त समय सारणी परिषद के मदरसा पोर्टल पर भी उपलब्ध है।