घोरावल पुलिस द्वारा अपहरण से सम्बंधित प्रकरण में अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपह्ता बरामद
सोनभद्र ।थाना घोरावल पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग अन्तर्गत धारा 363, 366 भादवि से सम्बंधित अभियुक्त कमलेश यादव पुत्र रतन निवासी ग्राम महुआंव पाण्डेय, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 35 वर्ष को गिरफ्तार कर अभियोग से सम्बंधित अपह्ता की बरामदगी कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त -*
*01.* कमलेश यादव पुत्र रतन निवासी ग्राम महुआंव पाण्डेय, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 35 वर्षI
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*01.* उ0नि0 राम अवध यादव, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
*02.* हे0का0 हरिनारायण यादव, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
*03.* म0आ0 शालिनी शुक्ला, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।