सोनभद्र।ओबरा पीजी कॉलेज में टेबलेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित उत्तर प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्तिकरण हेतु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में रविवार को टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़ के करकमलों द्वारा माता सरस्वती कि प्रतीमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। टेबलेट पाने के बाद सभी छात्र-छात्राओ का चेहरा खिल उठा और खुशी से झूम उठे। योगी आदित्यनाथ सरकार ने घोषणा की है कि वह पूरे राज्य में टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करेगी। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को पहले ही इसे अपनी 100-दिवसीय कार्य योजना में शामिल करने के लिए कहा जा चुका है। चुनावी वादों को पूरा करने के लिए सरकार ने राज्य सरकार जनप्रतिनिधियों को आदेश दिया है कि, टैबलेट और स्मार्टफोन के वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। जिसके मद्देनजर पूरे राज्य के साथ-साथ सोनभद्र जैसे आदिवासी क्षेत्रों के महाविद्यालयों में टेबलेट बाटने की प्रक्रिया में तेज़ी लाई जा रही है। टेबलेट पाने के बाद सभी छात्र-छात्राओ का चेहरा खिल उठा और खुशी से झूम उठे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथिसमाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़ ने कहा कि, विधानसभा के चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए वादे के अनुसार पुनः योगी सरकार बनने के बाद छात्रों को टेबलेट तथा स्मार्टफोन वितरण कर वादों को पूरा किया जा रहा है। योगी सरकार में हर तबके की समस्या का ध्यान रखा जा रहा है
आपको बता दे कि, योगी सरकार ने कहा है कि, यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी दशा में युवाओं की शिक्षा बाधित न हो, सरकार ने ऑनलाइन शिक्षा कोविड -19 महामारी के दौरान शुरू की थी। लेकिन आधुनिक तकनीक में युवाओं के पास साधन की कमी से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके देखते हुए योगी ने अपने चुनावी वादों में कहा था कि, सरकार बनने पर टेबलेट का वितरण किया जाएगा। चुनावी वादों को पूरा करने के लिए सरकार ने राज्य सरकार जनप्रतिनिधियों को आदेश दिया है कि, टैबलेट और स्मार्टफोन के वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।
बाईट – राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश संजीव सिंह गौड़।