*जनपदीय पुलिस के समस्त थाना/चौकी द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में की गयी बैंक एवं वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा चेकिंग-*
सोनभद्र। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 02.05.2022 को चलाये गये बैंक चेकिंग अभियान के क्रम में जनपद के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले बैंक, वित्तीय संस्थान की सुरक्षा एवं लूटपाट की घटना को रोकने, टप्पेबाजों पर नजर रखने इत्यादि के दृष्टिगत भ्रमणशील होकर लगातार चेकिंग/सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत बैंक प्रबंधकों से सुरक्षा अलार्म एवं सीसीटीवी कैमरों के सम्बंध में वार्ता की गयी साथ ही बैंक एवं वित्तीय संस्थानों के आस-पास संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की गयी तथा अनावश्यक रुप में घूमने वालों को आवश्यक हिदायत दी गयी । इस दौरान प्रभारियों द्वारा बैंक सुरक्षा ड्यूटी में लगे सुरक्षाकर्मियों एवं आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।