सोनभद्र। मा0 उपाध्यक्ष, उ0प्र0 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग लखनऊ रामनरेश पासवान जी द्वारा जिले में भ्रमण के दौरान 02 मई, 2022 को पण्डित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय दुद्धी व गुरमा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पण्डित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम विद्यालय दुद्धी व गुरमुरा के छात्र-छात्राओं के रहन-सहन व विद्यालयों के स्थिति का जायजा लिया। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बौद्धिक स्तर को परखा और सामान्य ज्ञान, खेल-कूद के बारे में जानकारी करने के साथ ही उनको मिल रहे स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। मा0 उपाध्यक्ष जी ने विद्यालय में बच्चों केे शिक्षा स्तर को और मजबूत बनाये जाने, उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने, विद्यलाय परिसर में साफ-सफाई, गुणवत्तायुक्त भोजन आदि पहलुओं को बेहतरी के लिए सम्बन्धितों को निर्देशित किया। मा0 उपाध्यक्ष, उ0प्र0 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग लखनऊ श्री रामनरेश पासवान जी ने निरीक्षण करने के बाद उक्त दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व अध्यापकों के साथ विद्यालयों के आवश्यक प्रबन्ध करने व बच्चों के शिक्षा स्तर को बेहतर करने के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक किया गया और कहा कि बच्चें ही देश के भविष्य हैं, इसलिए इनके शिक्षा स्तर को बेहतर तरीके से सुधारा जाना आवश्यक है, इसके साथ ही स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखा जाय, जिससे बच्चों को पढ़ाई के साथ ही स्वस्थ्य रहकर पठन-पाठन में रूचि लेकर पढ़ायी कर सके। इस मौके पर श्री अवधेश सोनकर विद्यालय के अधीक्षक, प्रवक्ता-श्री धनन्जय भारती, श्री मलय, अरविन्द ओझा व श्री पंकज सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।