सोनभद्र।श्रम दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित ई-पेंशन पोर्टल का उद्घाटन एवं उद्बोधन मा0 मुख्य मंत्री जी द्वारा किया गया, जिसका सजीव प्रसारण दिखाया गया। इस मौके पर जनपद सोनभद्र के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में श्री राकेश सिह अपर जिलाधिकारी (रा0/वि0) की अध्यक्षता में 01 मई, 2022 को मा0 मुख्य मंत्री जी द्वारा ई-पेंशन पोर्टल का सजीव प्रसारण 11.00 बजे से पेंशनरों के अध्यक्ष व पेंशनरों को दिखाया गया। इस मौके पर अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य सिविल पेंशन, अध्यक्ष, बेसिक शिक्षा परिषद पेंशन एसोसिएशन व अध्यक्ष, विद्युत परिषद के पेंशनर उपस्थित रहकर लखनऊ में आयोजित ई-पेंशन पोर्टल का उद्घाटन एवं उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखा गया।
इस मौके पर अजय कुमार सिह वरिष्ठ कोषाधिकारी, वरिष्ठ कोषागार कार्यालय के कार्मिकगण, पेंशनरों के अध्यक्ष, सिविल पेंशनर, बेसिक शिक्षा परिषद पेंशनर एसोसिएशन, विद्युत परिषद के पेंशनर सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।