जिलाधिकारी ने सी0एस0आर0 मद से होने वाले निर्माण कार्यों की प्रगति की, की समीक्षा
सी0एस0आर0 मद से आम नागरिकों को बेहतर सुख-सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु किये जाये कार्य-जिलाधिकारी
सोनभद्र। चन्द्र विजय सिंह जिलाधिकारी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सामाजिक नैगमिक दायित्व/सी0एस0आर0 की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण के सम्बन्ध में प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप मानकों को पूरा करने के निर्देश औद्योगिक ईकाइयों को देते हुए कहा कि हर हाल में पर्यावरण के संरक्षण के मानकों को पूरा किया जाय। सामाजिक नैगमिक दायित्व/सी0एस0आर0 के तहत जिले में स्थापित औद्योगिक इकाईयां अपने उत्पादन एरिया से हटकर जिले के अन्य दुरूह क्षेत्रों में नागरिकों को सहूलियत मुहैया करायें, तभी सामाजिक नैगमिक दायित्व/सी0एस0आर0 की सार्थकता सिद्ध होगी, लिहाजा शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र को मजबूत करने के लिए औद्योगिक इकाईया सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की मूलभूत आवश्यकताओं व मरम्मत आदि का कार्य करायें। औद्योगिक इकाईयां अपने आस-पास के गांवों को गोद लेकर समुचित विकास करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि सी0एस0आर0 मद से आम नागरिकों को बेहतर सुख-सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु कार्य किये जाये, जिससे जनपद के आम नागरिकों को जीवन स्तर में सुधार आये। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों द्वारा सी0एस0आर0 मद से जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं, वह निर्धारित समय के अन्तर्गत पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये और नये निर्माण कार्यों हेतु जो भी प्रस्ताव बनाये जाये, उसमें इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि आम नागरिकों को बेहतर सुख-सुविधा उपलब्ध हो सके। जो भी आरओ प्लांट, फ्लोराइड रिमूवल प्लांट गांवों में लगाये गये हैं, उनकी नियमित रूप से पानी की गुणवत्ता को परखें, ताकि पीने वाले पानी में गंदगी न रहें और नागरिकगण स्वस्थ्य रहेें साथ ही उसका मरम्मत इत्यादि का कार्य समय से कराया जाय। औद्योगिक इकाईयों द्वारा बताया गया कि कुछ आरओ प्लांट चलाने के लिए बिजली की समस्या आ रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द बिजली की समस्या का निस्तारण करते हुए अवगत करायें। जिलाधिकारी ने जिले में स्थापित औद्योगिक इकाई के प्रतिनिधियों से कहा कि सी0एस0आर0 मद से मिलने वाली धनराशि का उपयोग करते हुए नागरिकों के भलाई के लिए कार्य किये जाय जैसे- स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, आत्म निर्भर बनाने हेतु रोजगार मुहैया कराना, स्मार्ट क्लासेज के पैटर्न पर विद्यालयों को संचालित करने पर बल दिया और कहा कि अपने-अपने निर्धारित मद से जिले के उत्थान के लिए सामाजिक क्षेत्र में बेरोजगारों को आत्म निर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार हेतु कार्ययोजना तैयार करके उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाय। कार्यों में गुणवत्ता के साथ ही पारदर्शित का भी ध्यान रखा जाय।
बैठक में डाॅ0 अमित पाल शर्मा मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0एस0 ठाकुर, जिला विकास अधिकारी श्री रामबाबू त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हरिवंश कुमार, उद्योग एवं प्रोत्साहन अधिकारी, जिले में स्थापित औद्योगिक इकाईयों के पदाधिकारीगण सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।
उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित गति से हो निस्तारण, लापरवाही व शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी
सोनभद्र। चन्द्र विजय सिंह जिलाधिकारी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धुओं की बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में उद्योग बन्धुओं से जुड़े मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से अवश्य किया जाय व व्यापारियों/उद्यमियों के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाया जाय, और उद्यमियों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण सकारात्मक सोच के साथ किया जाये। उन्होंने सभी सम्बन्धितों को आगाह करते हुए कहाकि वे नियमानुसार कार्यवाही कर उद्यमियों की मदद करें, ताकि अधिकधिक रोजगार सृजित हों और उद्यमी भी सकून के साथ अपने उद्योग को संचालित करते रहें । उन्होंनेे मौके पर मौजूद उद्योग विभाग को सहेजते हुए कहाकि उद्यमियों के प्रति की जा रही कार्यवाही पर अपनीे पैनी नज़र रखें, ताकि उद्यमियों के मामलों का निस्तारण समयबद्व तरीके से हो और जिले में कारोबार व व्यापार क्षेत्र म…