जिला स्वास्थ्य समिति/जनपदीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
विगत छः माह से अनुपस्थित चल रही डाॅक्टर व ए0एन0एम0 के विरूद्ध की जाये सेवा समाप्ति की कार्यवाही-जिलाधिकारी
अभियान चलाकर प्राईवेट चिकित्सालयों की, की जाये जाॅच-जिलाधिकारी
सोनभद्र।जिला स्वास्थ्य समिति/शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में चन्द्र विजय सिंह जिलाधिकारी ने की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में किये जा रहे कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने डाॅक्टर, ए0एन0एम0, आशा की उपस्थिति व उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि डाॅक्टर गितिका कनौजिया जिला कन्सेल्टेन्ट क्वालिटी, ए0एन0एम0 कुमारी सुभम, कुमारी शिवानी, आंचल विगत छः माह से अनुपस्थित चल रही हैं, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल अनुपस्थित डाॅक्टर व ए0एन0एम0 के सेवा समाप्ति की कार्यवाही करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन आशा, ए0एन0एम0 द्वारा शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य नहीं किया जा रहा है, उनकी सूची तैयार कर, उनके विरूद्ध भी सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाये। उन्होंने सभी ए0सी0एम0ओ0 व डिप्टी सी0एम0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके लिए जो भी कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं, वह उन कार्यक्रमों की निरन्तर गहन समीक्षा करें, समीक्षा के मामले में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये, जिन ए0सी0एम0ओ0 व डिप्टी सी0एम0ओ0 द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में शिथिलता बरती जायेगी, उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया जायेगा। उन्होंने बैठक के दौरान सभी सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 के प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि सम्बन्धित क्षेत्रों में होने वाले प्रसव चिकित्सालय में ही कराये जायें। जनपद में संचालित नर्सिंग होम, चिकित्सालयों की जाॅच हेतु डाॅक्टर जी0एस0 यादव को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित प्राईवेट चिकित्सालयों से प्रति माह पैथोलाॅजी में रजिस्ट्रेशन टीकाकरण की रिपोर्ट, प्रसव की रिपोर्ट, नसबन्दी व जाॅच के दौरान चिन्हित किये गये टी0वी0 के मरीजों के सम्बन्ध में रिपोर्ट ली जाये। जिन चिकित्सालयों द्वारा यह रिपोर्ट प्रतिमाह प्राप्त न करायी जाये, उनके लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण के अन्तर्गत नसबन्दी कार्यक्रम का सेड्यूल तैयार कर कार्यवाही शुरू की जाये। उन्होंने बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि एन0आर0सी0 और एस0एन0सी0यू0 में भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या की, किस ब्लाक से कितने बच्चें आते हैं, उसकी विगत छः माह की रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जन स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर तरीके से आम नागरिकों को मुहैया कराने के साथ ही ओपीडी के बाद क्षेत्रों में जाकर नागरिकों को जागरूक करते हुए भारत व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य सम्बन्धी जन कल्याणकारी योजनाओं से जन मानस को शत-प्रतिशत आच्छादित किया जाये। बैठक में डाॅ0 अमित पाल शर्मा मुख्य विकास अधिकारी, डाॅ0 आर0एस0 ठाकुर सी0एम0ओ0, अजीत सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, विशाल सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।