मांची पुलिस द्वारा हत्या के प्रकरण मे वांछित 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
सोनभद्र ।थाना मांची पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-21/2022 धारा 302, 323, 120(बी) भादवि से सम्बन्धित वांछित 01 नफर अभियुक्त रामनिहोर यादव पुत्र स्व0 शोभा नाथ यादव, निवासी धोबी, थाना माँची, जनपद सोनभद्र को दिनांक-05.05.2022 को समय 18.15 बजे ग्राम धोबी के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. रामनिहोर यादव पुत्र स्व0 शोभा नाथ यादव, निवासी धोबी, थाना माँची, जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण–*
1.थानाध्यक्ष मनोज कुमार थाना माँची, जनपद सोनभद्र ।
2.का0 नितिन कुमार थाना माँची, जनपद सोनभद्र ।
3.का0 शुभम कुमार मिश्रा थाना माँची, जनपद सोनभद्र ।
4.का0 सच्चिदानन्द मिश्रा थाना माँची, जनपद सोनभद्र ।