स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में महाराणा प्रताप जयंती एवं 1857 ई. के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति में हुआ वेबीनार तथा कविता एवं भाषण प्रतियोगिताओं का सुंदर आयोजन।
सोनभद्र।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा , सोनभद्र में आजादी का अमृत महोत्सव एवं मिशन शक्ति के संयोजक इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सैनी द्वारा दिनांक 9 मई 2022 को देर शाम देश भक्ति , देश प्रेम, त्याग एवं बलिदान के अमर प्रतीक महाराणा प्रताप जी की जयंती तथा दिनांक 10 मई 2022 को देर शाम 1857 ई. के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में 10 मई 1857 ई. को मेरठ छावनी में हुई प्रथम सशस्त्र क्रांति एवं अट्ठारह सौ सत्तावन के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले समस्त क्रांतिकारियों के राष्ट्रप्रेम, त्याग एवं बलिदान की पुण्य स्मृति में, उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व समर्पण करने के लिए सदैव तैयार रहने की शिक्षा आम जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव एवं मिशन शक्ति के संयुक्त तत्वाधान में “1857 के स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं का योगदान” तथा “1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम” शीर्षको पर ऑनलाइन वेबीनार तथा भाषण एवं कविता प्रतियोगिताओं का सुंदर आयोजन कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कु. प्रज्ञा मिश्रा एवम कु. आशा के द्वारा बहुत ही सुंदर सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति के साथ हुआ। तत्पश्चात इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.संतोष कुमार सैनी द्वारा वेबीनार में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रप्रेम एवं त्याग तथा बलिदान के अद्भुत मिसाल महाराणा प्रताप जी, अट्ठारह सौ सत्तावन के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास, महारानी लक्ष्मी बाई, बेगम हजरत महल, नाना साहब, तात्या टोपे, वीर कुंअर सिंह, उदा देवी, झलकारी बाई इत्यादि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर प्रकाश डाला गया। वेबीनार की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार जी द्वारा अट्ठारह सौ सत्तावन ई. के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले क्रांतिकारियों विशेष रुप से महिला क्रांतिकारियों के त्याग एवं बलिदान पर प्रकाश डालते हुए, उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए, सभी को हमेशा राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने का संदेश दिया। “1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं का योगदान” तथा “1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम” विषय पर आयोजित कविता प्रतियोगिता में कुमारी आशा बी ए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान कुमारी प्रज्ञा मिश्रा बी .ए. द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान कु. अर्पिता पांडे एमएससी प्रथम वर्ष व कुमारी संजना केसरी बी.ए.प्रथम वर्ष ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही भाषण प्रतियोगिता में कु.प्रज्ञा मिश्रा बी.ए. द्वितीय वर्ष एवं कु.हर्षिता पांडे बीकॉम द्वितीय वर्ष ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। कु.अपेक्षा अग्रहरी, कु.प्रज्ञा पांडे, कु.शिवानी सिंह, गरिमा सिंह , इशिका गुप्ता ने भी सुंदर कविताएं एवं भाषण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. महीप कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । निर्णायक मंडल में डॉ. नीरज सिंह एवं डॉ .महीप कुमार थे। उक्त वेबीनार में महाविद्यालय के प्राध्यापक गणों के साथ-साथ कार्यालय अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार केसरी एवं महेश पांडे तथा संजीव शेखर शाह, आशीष, बाबूलाल ,यजुर्वेद ,नवनीत, राहुल कुमार, कुसुम सिंह पटेल ,चांदनी ,सुमन साहनी, मीनू कुमारी, विकांक रंजन एवं अन्य बहुत से छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।