राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर ऑनलाइन वेबीनार का हुआ सुंदर आयोजन।
सोनभद्र। “अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस” के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र में “आजादी का अमृत महोत्सव” एवं “मिशन शक्ति 4.0” के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार जी की अध्यक्षता में इतिहास विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ.संतोष कुमार सैनी द्वारा “बदलते परिवेश में परिवारों की भूमिका एवं दायित्व” शीर्षक पर ऑनलाइन वेबीनार का सुंदर आयोजन कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की बी.ए.द्वितीय वर्ष की छात्राओं कुमारी प्रज्ञा मिश्रा एवं कुमारी आशा के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की सुंदर एवं अभिनव प्रस्तुति के साथ हुआ। तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन करते हुए संयोजक डॉ. सैनी द्वारा वेबीनार में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन किया गया तथा अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाए जाने के कारण , परिवार के महत्व, बदलते हुए परिवेश में परिवार के बदलते हुए मायने पर प्रकाश डालते हुए, परिवार के रूप में संगठित रहकर, परिवार के लोगों के हर दुख -सुख में परिवार के साथ खड़े रहकर अपना तथा अपने देश एवं अपने समाज का विकास करने संदेश दिया गया । साथ ही महिलाओं को परिवार की आधार स्तंभ एवं रीढ़ बताते हुए उनकी सुरक्षा करने ,उन्हें उचित सम्मान देने तथा उन्हें विकास के समान अवसर प्रदान करने पर बल दिया गया। कु.हर्षिता पांडे, कु. आशा, कु.शिवानी सिंह, कु.गरिमा सिंह, कु. प्रज्ञा मिश्रा, अपेक्षा अग्रहरी, शमा परवीन, इत्यादि छात्राओं द्वारा अपनी सुंदर कविताओं एवं व्याख्यानो के माध्यम से परिवार के महत्व, परिवार के मूल्यों, परिवार की परिभाषा तथा फेसबुक, व्हाट्सएप,टि्वटर, इंस्टाग्राम, मोबाइल गेम एवं मूवी इत्यादि से थोड़ा समय निकालकर अपने परिवार के सभी सदस्यों के लिए भी समय देने और दुख – सुख में परिवार के साथ खड़े रहने का संदेश दिया गया । वाणिज्य विभाग की प्राध्यापक डॉ. विभा पांडे द्वारा बच्चों को परिवार के मूल्यों एवं महत्व के विषय में बताया गया । वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ महीप कुमार द्वारा भी जीवन में परिवार के महत्त्व पर प्रकाश डाला गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार जी द्वारा अपने अध्यक्षीय संबोधन में बदलते हुए परिवेश में विघटित हो रहे परिवारों के स्वरूप पर चिंता व्यक्त करते हुए, परिवार जैसी महत्वपूर्ण इकाई को सशक्त बनाने कथा परिवार के रूप में संगठित रहकर परिवार के लिए हमेशा त्याग एवं बलिदान के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई। कार्यक्रम के अंत में डॉ. नीरज सिंह द्वारा वेबिनार में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।गया, डॉ. विजय प्रताप सिंह यादव द्वारा वेबीनार का तकनीकी संचालन किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों के साथ-साथ कार्यालय अधीक्षक श्री प्रमोद केसरी, कर्मचारी गणों में महेश पांडे तथा संजीव शेखर शाह, मुकेश यादव,कुसुम सिंह पटेल, कृतिका, चांदनी,फलक, आकांक्षा द्विवेदी, उबैदुल्लाह, संजना केसरी,अंकिता, अंजलि, सुमन साहनी, प्रतिभा यादव, खुशबू रानी केसरी, प्रज्ञा पांडे, अनुज्ञा पांडे, अर्पिता पांडे, के साथ-साथ रोवर्स – रेंजर्स ,एन एस एस , एन सी सी कैडेट्स एवं अन्य बहुत से छात्र-छात्राएं मौजूद थे।