थानाध्यक्ष विण्ढमगंज द्वारा जरुरतमंद बेटी के विवाह में की गयी मदद
सोनभद्र ।थानाध्यक्ष विण्ढमगंज द्वारा जरुरतमंद बेटी के विवाह में की गयी मदद विण्ढमगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धुमा में एक परिवार के पुत्री के विवाह में थानाध्यक्ष विण्ढमगंज उ0नि0 सूर्यभान एवं आरक्षी सुनील कुमार द्वारा जरुरतमंद परिवार की मदद की गयी । इस सम्बंध में अवगत कराना है कि युवती के पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है जिसकी जानकारी होने पर थानाध्यक्ष उ0नि0 सूर्यभान एवं आरक्षी सुनील कुमार ने कन्या के विवाह के लिये साड़ियां, घरेलू एवं रसोईघर की सामग्री तथा आर्थिक मदद की गयी । उक्त के सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि जरुरतमन्द की मदद करना बहुत पुण्य का काम है तथा हर सम्पन्न तथा योग्य व्यक्ति को इसमें आगे आना चाहिये तथा जरुरतमन्द की सहायता करनी चाहिये । पुलिस के इस पहल की कन्या के परिजनों तथा आम जनमानस द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।