शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा ज्ञानवापी प्रकरण के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थानों द्वारा पीस कमेटी की बैठक कर अपने – अपने क्षेत्रों में किया गया पैदल गश्त ।
सोनभद्र। जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा ज्ञानवापी प्रकरण के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार के नेतृत्व में कस्बा रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया । इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, अवैध अतिक्रमण को चेक करते हुए धर्मगुरूओं व आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया । इसके उपरान्त ज्ञानवापी प्रकरण के दृष्टिगत धर्मगुरुओं एवं स्थानीय संभ्रान्त नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक करते हुए बैठक में आये धर्मगुरुओं से जुम्मे की नमाज को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में अदा करने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु शासन-प्रशासन की मदद करने की अपील की गयी । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज, चौकी प्रभारी कस्बा रॉबर्ट्सगंज सहित पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा । इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री प्रदीप सिंह चन्देल के नेतृत्व में थाना पिपरी क्षेत्रान्तर्गत तथा इसी प्रकार जनपदीय पुलिस के समस्त थाना/चौकी पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की चेकिंग की गयी तथा शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत शान्ति समिति की बैठक आयोजित कर धर्मगुरुओं से वार्ता करते हुए जुम्मे की नमाज को शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल अदा करने की अपील करते हुए इस सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये साथ ही अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी । इस दौरान उन्हें विश्वास दिलाया गया कि जनपदीय पुलिस शांति-सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने कि लिए कटिबद्ध है ।