थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा खनन के प्रकरण में वांछित 02 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।
सोनभद्र। थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 27/2022 धारा 379, 411, 419, 420 भादवि व उत्तर प्रदेश उपखनिज (परिहार) नियमावली 2021 के नियम 3/5/8 एवं 72 व सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3/4 से सम्बन्धित वांछित 02 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1.जमुना प्रसाद पुत्र स्व0 वीरन निवासी ग्राम कोरगी, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र 2. विजय पुत्र रामपति उर्फ रामजीत निवासी ग्राम साउडीह, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. जमुना प्रसाद पुत्र स्व0 वीरन निवासी ग्राम कोरगी, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. विजय पुत्र रामपति उर्फ रामजीत निवासी ग्राम साउडीह, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।