चौकी बीना, थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा चारकोल को कोयले में मिलाकर अवैध व्यापार करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, एक अदद चारकोल लदा ट्रक बरामद
सोनभद्र। चौकी बीना, थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा विभिन्न प्रान्तों से चारकोल लाकर कोयले में मिलाकर अवैध कारोबार करने सम्बंधी प्रकरण में कृष्णशिला रेलवे साइडिंग से ट्रक नम्बर JH 13 F 2704 से चारकोल लदे ट्रक को बरामद करते हुए मौके से चालक मो0 अरसद पुत्र मो0 हसनैन निवासी होलंग मासियातू, थाना बालूमात, जनपद लातेहार, झारखण्ड, हाल पता हाईस्कूल पिसका, नगड़ी, थाना नगड़ी, जनपद रांची, झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में गिरफ्तार चालक अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा राजगढ़, झारखण्ड प्लांट से चारकोल लाद कर लाया जाता है तथा ज्यादा पैसा पाने की नियत से उसे कोयले में मिलाकर बेचा जाता है । उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना शक्तिनगर पर मु0अ0सं0 59/2022 धारा 420, 421 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
मो0 अरसद पुत्र मो0 हसनैन निवासी होलंग मासियातू, थाना बालूमात, जनपद लातेहार, झारखण्ड, हाल पता हाईस्कूल पिसका, नगड़ी, थाना नगड़ी, जनपद रांची, झारखण्ड ।
बरामदगीः-
एक अदद चारकोल लदा ट्रक
पुलिस टीम का विवरणः-
01. उ0नि0 अश्वनी कुमार राय, चौकी प्रभारी बीना, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
02. हे0का0 सतीश सिंह, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
03. का0 विकास मिश्रा, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।