पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना घोरावल का किया गया आकस्मिक निरीक्षण तथा थानों पर आने वाले फरियादियों को पीने हेतु रखे जल की गुणवत्ता को परख कर दिये गये आवश्यक निर्देश
सोनभद्र। पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा थाना घोरावल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक, महिला हेल्पडेस्क, ड्यूटी रजिस्टर, प्याउ जल आदि का जायजा लिया गया तथा सम्पूर्ण परिसर को तथा थानों पर आने वालें फरियादियों के लिये जल पीने हेतु पानी के घड़े को साफ व स्वच्छ रखने एवं कार्यालय के अभिलेखों जैसे अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा उन्हें बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रखरखाव हेतु थाना प्रभारी घोरावल को निर्देशित किया गया । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री संजीव कटियार, थाना प्रभारी घोरावल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।