पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “रामकृष्ण भारद्वाज” द्वारा परिक्षेत्र के जनपद सोनभद्र तथा भदोही अपराध शाखा विवेचना सेल की समीक्षा की गई
सोनभद्र। पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर “रामकृष्ण भारद्वाज “द्वारा परिक्षेत्र के जनपद सोनभद्र तथा भदोही के अपराध शाखा विवेचना सेल की समीक्षा की गईlसमीक्षा के दौरान पाया गया कि अपराध शाखा (विवेचना विंग) द्वारा संपादित विवेचनाओ जैसे जघन्य अपराध,(लूट, बलात्कार), साइबर अपराध (आईटी एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत सभी अपराधों की विवेचना), मनी लांड्रिंग फाइनेंसियल फ्रॉड, से संबंधित विवेचना में गुणात्मक सुधार की आवश्यकता हैl किसी विवेचक द्वारा विवेचना के निस्तारण के संबंध में कोई कार्य योजना नहीं बनाई गई हैl और न ही सही ढंग से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही हैl सभी उपस्थित विवेचकगण को निर्देशित किया गया कि लंबित मुकदमों को गुणदोष के आधार पर यथाशीघ्र निस्तारित करना सुनिश्चित करेंl इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाएl आगामी समीक्षा बैठक में अपने-अपने मुकदमों में कार्ययोजना के साथ समीक्षा बैठक में उपस्थित होंगेlउक्त बैठक के दौरान जनपद सोनभद्र तथा भदोही के अपराध शाखा विवेचना सेल के समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।