*थाना कोन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 हजार रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार -*
सोनभद्र।पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में वाछिंत/फरार चल से पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम थाना हाथीनाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 17/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बंधित वांछित/फरार अभियुक्त इस्तियाक उर्फ इस्तयाक अली पुत्र जाकिर अली निवासी ग्राम पड़रछ, टोला कुड़वा, थाना कोन, जनपद सोनभद्र के गिरफ्तार न होने पर पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा उसके ऊपर 10000/ रु0 का इनाम घोषित किया गया था । उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास के क्रम में थाना कोन पुलिस द्वारा निरन्तर प्रयास किया जा रहा था । इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त वांछित/फरार 10000/-रू0 के पुरस्कार घोषित 01 नफर अभियुक्त इस्तियाक उर्फ इस्तायक उपरोक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
*1-* इस्तियाक उर्फ इस्तायक अली पुत्र जाकिर अली, निवासी ग्राम पड़रछ, टोला कुड़वा, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
*पुलिस टीम का विवरणः-*
*1-* प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
*2-* हे0का0 मनोज कुमार सिंह, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
*3-* हे0का0 त्रिभुवन प्रसाद, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
*4-* हे0का0 अजमल सुल्तान, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
*5-* का0 सचिन यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
*6-* का0 जयप्रकाश चौबे, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।