क्षेत्राधिकारी पिपरी, जनपद सोनभद्र के नेतृत्व में थाना पिपरी क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ किया गया पैदल गश्त।
सोनभद्र। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत आज दिनांक-12.06.2022 को क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री प्रदीप सिंह चन्देल द्वारा थाना पिपरी क्षेत्रान्तर्गत धरिकार बस्ती रेनूकुट में मयफोर्स पैदल गश्त किया गया । इस दौरान चौराहों, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों तथा वस्तुओं आदि की गहनता से चेकिंग की गयी । इसके साथ ही सड़क किनारे अस्थाई अवैध अतिक्रमण तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया ।