ओबरा पुलिस द्वारा कुल 03 किग्रा 200 ग्राम गांजा के साथ 02 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार
सोनभद्र।पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर प्रभारी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ओबरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर डायमण्ड होटल, चूडी गली के पास से 02 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1- विनय कुमार यादव पुत्र शिवपूजन यादव निवासी रामपुर, थाना नवीनगर, जनपद औरंगाबाद (बिहार) उम्र लगभग 27 वर्ष हाल-पता चुडी गली, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र 2- रविन्द्र कुमार कुशवाहा पुत्र सिद्धिनाथ सिंह निवासी तिलौथू, थाना रोहतास, जनपद रोहतास (बिहार) उम्र लगभग 20 वर्ष हाल-पता चुडी गली सिनेमा रोड, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 01 किग्रा 500 ग्राम गांजा व 01 किग्रा 700 ग्राम गांजा (कुल 03 किग्रा 200 ग्राम गांजा) बरामद किया गया तथा उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना ओबरा पर मु0अ0सं0- 103/2022 व मु0अ0सं0-104/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण–*
1- विनय कुमार यादव पुत्र शिवपूजन यादव निवासी रामपुर, थाना नवीनगर, जनपद औरंगाबाद (बिहार) उम्र लगभग 27 वर्ष हाल-पता चुडी गली, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
2- रविन्द्र कुमार कुशवाहा पुत्र सिद्धिनाथ सिंह निवासी तिलौथू, थाना रोहतास, जनपद रोहतास (बिहार) उम्र लगभग 20 वर्ष हाल-पता चुडी गली सिनेमा रोड, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
*बरामदगी का विवरण-*
1-कुल-3 किग्रा 200 ग्राम गांजा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी, चौकी प्रभारी कस्बा, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
2- हे0का0 लल्लन यादव, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
3- का0 ज्ञान सिंह यादव, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।