क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना रामपुर बरकोनिया तथा इसी प्रकार थाना बीजपुर, म्योरपुर, रायपुर व मांची पुलिस द्वारा की गयी सघन काम्बिंग
जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से आज दिनांक 14.06.2022 को क्षेत्राधिकारी सदर राहुल पाण्डेय के नेतृत्व में थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के पटना एवं सिल्थम में तथा इसी प्रकार थाना रायपुर व मांची पुलिस द्वारा दरमा व बिछिया में, थाना बीजपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अंजानी में तथा थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा कुदरी व सिसवा के दूरस्थ तथा जंगली इलाकों में मयपीएसी बल सघन कॉम्बिंग की गयी । काम्बिंग के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें मुख्य धारा में रहकर पुलिस का सहयोग करने व किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु प्रेरित किया गया ।