शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी सोनभद्र व पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा में कलेक्ट्रेट ऑफिस सोनभद्र में जनपद के धर्मगुरुओं/गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी पीस कमेटी की बैठक।
सोनभद्र। जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्रविजय सिंह तथा पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट कार्यालय सोनभद्र में जनपद के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं तथा सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति/पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी । इस दौरान अधिकारीगण द्वारा बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं से वार्ता कर शान्ति व्यवस्था को कायम रखने तथा अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन विजय शंकर मिश्र, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारी, धर्मगुरु तथा सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे ।