थाना दुद्धी पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 45 लीटर अवैध कच्ची शराब किया गया बरामद।
सोनभद्र। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनपद में अवैध शराब बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 14.06.2022 को थाना दुद्धी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बीड़र चौराहे के पास से 02 नफर अभियुक्तगण क्रमश: 01. गुलाबचन्द्र पुत्र धनुषधारी, निवासी बीड़र, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र 02. राजेश कुमार पुत्र स्व0 मटर राम, निवासी बीड़र, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र के कब्जे से 15-15 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं दिघुल पुलिया के पास से अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 राजकुमार, निवासी ग्राम दीघुल, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र के कब्जे से 15 लीटर (सभी 03 नफर अभियुक्तगण के पास से कुल 45 लीटर) अवैध देशी शराब बरामद कर अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना दुद्धी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गयी ।
*अभियुक्तगण का विवरण-*
1. गुलाबचन्द्र पुत्र धनुषधारी, निवासी बीड़र, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
2. राजेश कुमार पुत्र स्व0 मटर राम, निवासी बीड़र, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
3. जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 राजकुमार, निवासी ग्राम दीघुल, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. तीन नफर अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 45 लीटर अवैध कच्ची शराब ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 इनामुल हक खॉ, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
2. मु0आ0 नन्दलाल वर्मा, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
3. आरक्षी प्रदीप पाल, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
4. आरक्षी ओमप्रकाश यादव, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।