*चोपन थाना अंतर्गत घायल व्यक्ति की मदद*
थाना चोपन अंतर्गत बग्घा नाला ओवर ब्रिज के पहले ट्रक के चपेट में आने से नशे में धुत्त मोटर साईकिल सवार 4 लोग घायल अवस्था में चोटिल होकर झाड़ी में गिरे पड़े थे गाड़ी दूर गिरी पड़ी थी जाते समय नजर पड़ी फौरन उन लोगों की स्थिती नाजुक देख 108 एंबुलेंस सेवा हेल्पलाईन पर 9415258250 से 09:10PM पर फोन से सुचना दिया गया तत्काल Incident ID:20221060648741 Ambulance No: UP32EG4156 मौके पर 09 मिनट 19 सेकेंड में एंबुलेस पहुंची जिसके बाद गंभीर घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चोपन भेजवाया गया।घायल व्यक्तियों का विवरण उमाशंकर उम्र 29 वर्ष,संदीप उम्र 18 वर्ष,राजकुमार उम्र 17 वर्ष,अनुज उम्र 21वर्ष प्राप्त जानकारी के अनुसार ये लोग कोटा से चोपन किसी कार्य हेतु जा रहे थे।
*घायल लोगों को अस्पताल भेजवाने में सहयोग करने वाले सिपाही लल्लन यादव जी, पत्रकार राकेश केशरी जी,श्रवण केशरी जी को आभार व धन्यवाद*
*सावित्री देवी अध्यक्ष*
महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट