आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतन्त्रता सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस के जवानों द्वारा निकाली गयी तिरंगा यात्रा
भारतवर्ष स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में पुलिस बल द्वारा कस्बा रॉबर्ट्सगंज, क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चन्देल के नेतृत्व में अनपरा में, क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में फासिल्स पार्क चोपन में तथा इसी प्रकार जनपदीय पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस बल एवं आमजनमानस के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गयी । इस दौरान देशभक्ति के गीत एवं पुलिस बैण्ड की धुन बजाई गयी। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य आमजनमानस में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना व आमजनमानस में सुरक्षा व शान्ति हेतु पुलिस बल के प्रति लोगों का विश्वास कायम रखना है । इसके साथ ही लोगों को अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने हेतु प्रेरित किया गया ।