हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज का किया गया वितरण
सोनभद्र। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष एवम भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर देशभर में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संगठन विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट की ओर से जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में तिरंगा ध्वज का वितरण ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी एवं मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय ध्वज वितरण के क्रम में प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, रईस व्यापारी क्रांतिकारी नेता आजाद भारत के राबर्ट्सगंज टाउन एरिया के प्रथम चेयरमैन बलराम दास केसरवानी व प्रख्यात कजरी गायक श्री राम के परिजनों एवं साहित्यकार अजय शेखर, डॉक्टर अर्जुनदास केसरी, रामनाथ शिवेंद्र, राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य शिवधारी शरण राय, प्रवक्ता सुशील राही, राजाराम केसरी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ क्रांति कुमार पूर्व होम्योपैथ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुसुमाकर श्रीवास्तव, समाजसेवी हर किशोर केडिया, अनुज केडिया गिरीश प्रताप सिंह, सुचिता खेतान, राजकुमार केसरी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया।
इस दौरान ट्रस्ट के निदेशक एवं सेनानी परिजन दीपक कुमार केसरवानी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि-“75 वी वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा हर हाथ में तिरंगा होना चाहिए और प्रत्येक नागरिकों को अपने घर प्रतिष्ठान, कार्यालयों में तिरंगा ध्वज लगाना चाहिए। जो हम भारतवासियों का अधिकार एवं कर्तव्य है उन्होंने कहा कि आजादी के वीर सपूतो ने अपनी त्याग तपस्या, बलिदान पर स्वतंत्रता हासिल किया और उन्हीं की बदौलत हम आज आजाद हवाओं में सांस ले रहे हैं।