थाना प्रभारी चोपन द्वारा समस्त चौकीदारों की मीटिंग बुलाकर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश के क्रम में आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शांति व्यवस्था के मद्देनजर तथा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत आज दिनांक-14.08.2022 को प्रभारी निरीक्षक चोपन लक्ष्मण पर्वत द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त चौकीदारों की मीटिंग बुलाई गई । जिसमें थाना प्रभारी चोपन द्वारा थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक सूचनाओं का आदान प्रदान कर आवश्यक निर्देश दिये गये।