धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
◆पुलिस लाईन चुर्क सहित समस्त थानों पर सजाई गई मनोरम झांकियां
◆पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा पुलिस लाईन स्थित मंदिर में विधि विधान से किया गया हवन पूजन
◆भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
◆अपर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व परिजन रहे उपस्थित
◆सभी को दी गई श्री कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
सोनभद्र। 19/20.08.2022 की रात्रि में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर जनपद के पुलिस लाईन सहित समस्त थानों पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान मनोरम झांकियों को सजाया गया एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस मौके पर डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पुलिस लाइन स्थित मंदिर में विधि विधान से हवन पूजन कर सभी को जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी गई । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक व पुलिस के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण व परिजन उपस्थित रहे।