थाना घोरावल पुलिस द्वारा हत्या का किया गया सफल अनावरण, 03 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार
सोनभद्र । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना घोरावल पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-181/2022 धारा 302, 201 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना में संलिप्त आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में थाना घोरावल पुलिस की टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए । गठित टीम द्वारा दिनांक 04.09.2022 को ग्राम बरवाडीह, थाना गढ़वा, झारखण्ड से घटना में संलिप्त अभियुक्तगण क्रमशः 1.दिनेश कुमार पाल पुत्र रजनू पाल, निवासी सलखन, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 26 वर्ष 2.रजवन्ती देवी पत्नी स्व0 समरेश पाल निवासी बरवाडीह, थाना गढ़वा, जनपद सिंगरौली (मध्य प्रदेश) उम्र 43 वर्ष 3. संगम पुत्री स्व0 समरेश पाल निवासी बरवाडीह, थाना गढ़वा, जनपद सिगंरौली(मध्यप्रदेश) उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार कर घटना में उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रस्सी, गमछा व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया ।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ की गयी तो अभियुक्त दिनेश पाल द्वारा बताया गया कि मै एवं मृतक की पुत्री संगम पाल दोनो लोग प्रेम करते थे तथा मतृक समरेश पाल द्वारा पूरी जमीन बेचकर पैसे न देने के कारण मृतक अपने पत्नी रजवन्ती देवी व पुत्री संगम पाल से हमेशा वाद-विवाद करता था जिसपर हम तीनों लोगों द्वारा योजना बनाकर रस्सी व गमछे की मदद से गला दबा दिया गया जिससे समरेश पाल की मृत्यु हो गयी इसके उपरान्त हम तीनों लोग मिलकर मोटरसाइकिल से ले जाकर कोलिया घाट ग्राम कोरट, थाना घोरावल में सड़क के किनारे फेक दिया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण-
1- दिनेश कुमार पाल पुत्र रजनू पाल निवासी सलखन, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 26 वर्ष ।
2- रजवन्ती देवी पत्नी स्व0 समरेश पाल निवासी बरवाडीह, थाना गढ़वा, जनपद सिंगरौली(मध्य प्रदेश) उम्र 43 वर्ष ।
3- संगम पुत्री स्व0 समरेश पाल निवासी बरवाडीह, थाना गढ़वा, जनपद सिगंरौली(मध्यप्रदेश) उम्र 23 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
1- घटना में प्रयुक्त रस्सी, गमछा व मोटरसाइकिल बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक गोपालजी गुप्ता, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
2- उ0नि0 रामअवध यादव, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
3- उ0नि0 बालेन्द्र यादव, चौकी प्रभारी उम्भा, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
4- मुख्य आरक्षी प्रमोद यादव, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
5- आरक्षी शम्भू कुमार, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
6- आरक्षी सोनू भारती, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
7- महिला आरक्षी आरायना सिद्दकी, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
8- महिला आरक्षी दीपा पासवान, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।