सोनभद्र । क्राइम ब्रांच सोनभद्र व थाना करमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अन्तरप्रांतीय शराब तस्करी का पर्दाफाश, 124 पेटी अवैध (6200 शीशी 180 एमएल प्रत्येक) अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 12 लाख रूपये) व 01 अदद कन्टेनर टाटा योद्धा (कीमती 10 लाख) के साथ दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार,वर्तमान में अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था द्वारा प्रदेश भर में अवैध शराब/ मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है । इस क्रम में अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपराध शाखा को विशिष्ट निर्देश दिये गये तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री संजीव कटियार के निर्देशन में स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम तथा थाना करमा पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गयी । इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया । इस टीम को सूचना मिली कि तस्करों द्वारा कन्टेनर पीकअप से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप बिहार ले जाने वाले है । इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये मड़िहान से रॉबर्ट्सगंज जाने वाली सड़क पर करमा बाजार से एक अदद कन्टेनर पीकअप टाटा योद्धा में भारी मात्रा में अवैध शराब 124 पेटी (6200 शीशी 180 एमएल) सेल इन हरियाणा के साथ दो नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अवैध शराब को हरियाणा के सोनीपथ से बिहार ले जाया जा रहा था । इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 121/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि, 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है । गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत है –
विवरण गिरफ्तारी-
01. विकास कुमार पुत्र हवा सिंह नि0 असावरपुर, थाना राई, जनपद सोनीपत, हरियाणा ।
02. मनीष पाटीदार पुत्र तके पाटीदार, नि0 भाटीया कॉलोनी, भक्सी रोड़, थाना पवासा, जनपद उज्जैन, म0प्र0 ।
बरामदगीः-
01. 124 पेटी अंग्रेजी शराब नाइट ब्लू मेट्रो लिकर सेल इन हरियाणा (अनुमानित कीमत 12 लाख रूपये) ।
02. एक अदद कन्टेनर पीकप टाटा योद्धा यू0पी0 17 एटी 7055(कीमती 10 लाख) ।
03. कूटरचित बिल्टी ।
गिरफ्तारी बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-
01. निरीक्षक अमित सिंह, प्रभारी सर्विलांस, जनपद सोनभद्र ।
02. निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र ।
03. उप निरीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष करमा, जनपद सोनभद्र ।
04. व0उ0नि0 विमलेश कुमार सिंह, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
05. हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, का0 सतीश सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेमप्रकाश सिंह स्वाट/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
06. का0 सौरभ राय, का0 दिलीप कुमार कश्यप, का0 अमित कुमार सिंह, का0 प्रकाश सिंह, सर्विलान्स सेल, अपराध शाखा सोनभद्र ।
07. हे0का0 मनिराम सिंह, का0 हसनैन अहमद, का0 अर्जुन थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।