क्राइम ब्रांच/थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अन्तरजनपदीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, जिनके कब्जे/निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की गयी 09 मोटरसाइकिल बरामद।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में वाहन चोरी पर प्रभावी रोकथाम लगाने तथा वाहन चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में दिनांक 21.09.2022 को समय 19.30 बजे क्राइम ब्रांच/थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा धर्मशाला चौराहे पर चेकिंग के दौरान 02 नफर अभियुक्तगण 01.रामललित पासवान पुत्र रामबली पासवान, निवासी कुशरट (इनमा) थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष, 02. राजाराम पुत्र रामसिंह, निवासी इनमा, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 29 वर्ष को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । जो मु0अ0सं0 633/2022 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित मोटरसाइकिस हीरो होण्डा प्लस है, जो बाल चिकित्सालय से चुराई गयी थी । पूछताछ पर उपरोक्त दोनो व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम दोनों नें रॉबर्ट्सगंज व उसके आस-पास के क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चुराते हैं, चुराने के बाद चेचिस नंबर मिटा देते हैं व नंबर प्लेट निकाल देते हैं । तथा कम पैसों में बेच देते हैं। जिनमें भिन्न-भिन्न स्थानो से चुराई गयी 08 मोटरसाइकिलों को हम दोनों नें धर्मशाला व घोरावल रोड पर बकरारा पुलिया के पास बनें सुनसान मकान में रखा है । उपरोक्त दोनो व्यक्तियों के निशानदेही पर बकरारा पुलिया के पास बने सुनसान मकान से चोरी की गयी 08 मोटरसाइकिल बरामद की जिनके इंजन नंबर/ नम्बर प्लेट खुरचे हुए थे तथा कुछ में नम्बर प्लेट नहीं थे । इस सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 724/2022 धारा 379, 411, 413, 420, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
*पूछताछ का विवरणः-* दोनो अभियुक्तगणों द्वारा पुछताछ पर बताया गया कि हम दोनों रॉबर्ट्सगंज तथा आस पास के क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चुराकर उनका इंजन नंबर मिटाकर तथा नम्बर प्लेट बदलकर/खुरचकर कम दाम पर लोगों को बेच देते थे ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. रामललित पासवान पुत्र रामबली पासवान, निवासी कुशरट (इनमा) थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष ।
2. राजाराम पुत्र रामसिंह, निवासी इनमा, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 29 वर्ष ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त रामललित पासवान-*
1. मु0अ0सं0-67/2021 धारा 379, 411, 420 भादवि, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. मु0अ0सं0-80/2021 धारा 379, 411 भादवि, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
3. मु0अ0सं0-86/2021 धारा 379, 411, 420 भादवि, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
4. मु0अ0सं0-87/2021 धारा 379, 411 भादवि, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
5. मु0अ0सं0-89/2021 धारा 41, 411, 420 भादवि, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
6. मु0अ0सं0-161/2021 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
7. मु0अ0सं0-633/2022 धारा 379, 411 भादवि, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
8. मु0अ0सं0-612/22 धारा 379, 411 भादवि ,थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. TVS स्पोर्ट लाल व काले रंग की मोटर साइकिल चेचिस नम्बर MD625PF52J3B06676 है (रजिस्टेशन नम्बर UP64AE7843) ।
2. हीरो लाल व काले रंग की मोटर साइकिल जिसपर चेचिस नम्बर MBLHA11EWC9L21291 है (रजिस्टेशन नम्बर UP65BG5984) ।
3. हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस काले रंग की मोटर साइकिल चेचिस नम्बर MBLHA10EJ9HD10698 है (रजिस्टेशन नम्बर UP64L4260 ) ।
4. हीरो होण्डा सीडी डिलक्स सिल्वर रंग की जिस पर लाल रंग का स्टीकर लगा है। चेचिस नम्बर MBLHA11ERC9A26468 है (रजिस्टेशन नम्बर UP64Q7363)।
5. CT 100 B काले रंग की मोटर साइकिल, चेचिस नम्बर MD2A18AY6HPG25684 है (रजिस्टेशन नम्बर BR45J1617) ।
6. पैशन प्रो0 ग्रे व काले रंग की मोटर साइकिल चेचिस नम्बर MBLHA10AWDGF14105, (रजिस्टेशन नम्बर UP64U4016) संबन्धित मु0अ0सं0 612/22 धारा 379 भादवि ।
7. हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस काले रंग की चेचिस नम्बर 06L16F51279 ,(रजिस्टेशन नम्बर UP65AF2377) पाया गया ।
8. चेचिस नं0- MBLHA10CGGHG70088 है ( रजिस्टेशन नम्बर UP64AA5925) सम्बन्धित मु0अ0सं0 633/2022 धारा 379 भादवि ।
9. हीरो होण्डा काले रंग की नीला स्टीकर लगा हुआ है । जिसके इंजन नंबर/चेचिस नंबर खुरचे हुए है और नंबर प्लेट नहीं है ।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 724/2022 धारा 379, 411, 413, 420, 468, 471 भादवि, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. निरीक्षक अमित सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र ।
3. निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह,एसओजी प्रभारी, जनपद सोनभद्र ।
4. व0उ0नि0 मु0 ऐश खां , थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
5. उ0नि0 शाहिद यादव, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
6. हे0का0 छेदी सिंह, का0 अजीत यादव, का0 प्रेम प्रकाश, का0 राघवेन्द्र सिंह, का0 शिवशंकर, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
7. हे0का0जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का0सतीश कुमार सिंह स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
8. का0 सौरभ राय, का0 अमित सिंह, का0 प्रकाश सिंह सर्विलांस सेल जनपद सोनभद्र ।