हिण्डाल्को में सुरक्षा कविता, डिजिटाइजेशन- ऑटोमेशन व सेफ्टी इनोवेशन प्रतियोगिता आयोजित
रेणुकूट। हिण्डाल्को रेणुकूट में चल रहे सुरक्षा सप्ताह के दौरान सुरक्षा कविता प्रतियोगिता का आयोजन ट्रेनिंग सेन्टर में किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 04 टीमों के 08 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतियोगियों एक से बढ़ कर एक रचनाएं प्रस्तुत की। जिसकी खूब सराहना हुई। इस प्रतियोगिता में ब्वॉयलर एण्ड यूटिलिटी के एस. के. चावरिया ने प्रथम स्थान, रिडक्शन प्लान्ट के शिवराम यादव ने द्वितीय स्थान व ब्वॉयलर एण्ड यूटिलिटी के सतीश कुमार चौबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का संचालन सुशील पाण्डेय ने किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल के सदस्य गोपाल सिंह राठौर, विवेक कुमार रहे। इस प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा विवेक कुमार जी ने किया। प्रतियोगिता के दौरान प्लांट के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया।
इसके पश्चात ट्रेनिंग सेन्टर हॉल में आयोजित डिजिटाइजेशन एवं आटोमेशन प्रतियोगिता में कुल 04 टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में फैब्रिकेशन प्लांट के राम जीत कुशवाहा, देवांश निखरा, दीपक सिंह ने प्रथम, रिडक्शन प्लान्ट के अशीम दत्ता, एच0आर0 पाल, अजय श्रीवास्तव ने द्वितीय तथा अल्युमिना प्लांट के श्री रंतीम देव राय, अनूप कसौधन, सिद्धार्थ तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक प्रेम मौर्या एवं पुष्पेन्द्र सिंह चौहान रहे। इस बार विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ इस नई प्रतियोगिता को सम्मिलित किया गया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा बी० पी० शर्मा जी द्वारा की गई।
तृतीय प्रतियोगता सेफ्टी इनोवेशन रही जिसमें कुल 4 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया।