आगामी लोकसभा चुनावों एवं त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद में चुस्त-दुरुस्त कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों द्वारा भारी पुलिस बल के साथ किया गया पैदल मार्च–
मय दंगा उपकरणों के प्लैग मार्च/पैदल गस्त करने के दौरान संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की गयी–
पैदल गस्त के दौरान आमजन से संवाद कर कराया जा रहा सुरक्षा का एहसास–
सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनावों एवं त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराये जाने एवं जनपद में चाक-चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिका/महिला सुरक्षा हेतु जनपद सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह द्वारा भारी पुलिस बल के साथ मय दंगा उपकरणों सहित पैदल मार्च किया गया । इसी तरह जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/ प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी द्वारा भी सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए भारी पुलिस बल के साथ मय दंगा उपकरणों के अपने-अपने सर्किल/थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। पैदल गस्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद सोनभद्र पुलिस शांति,सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।