रॉबर्ट्सगंज पुलिस एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, फर्जी कूटरचित परमिट तैयार कर उपखनिज की चोरी करने वाले तीन अन्तर्जनपदीय अपराधी गिरफ्तार, गिट्टी लोड एक अदद ट्रक, 12 अदद ब्लैन्क सिक्योरिटी पेपर, 13 अदद कूटरचित ई फार्म सी व नगद कुल 32660/- रुपये बरामद।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा जनपद में अवैध उपखनिज की चोरी व बैगर परमिट उपखनिज का परिवहन करने वाले पासरो/अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में खनन विभाग व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र अन्तर्गत हिन्दुआरी तिराहे से 01 अदद ट्रक संख्या UP 64 BT 6089 में गिट्टी लोड व कूटरचित नकली परमिट के साथ 03 नफर अभियुक्त 1.चेतन पाल पुत्र राम शरन पाल निवासी बहुअरा, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 32 वर्ष 2. एहसान पुत्र नजीर शाह निवासी बहुअरा, पुरानी बस्ती, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र 3. राहुल मौर्य पुत्र मुरलीधर निवासी धौरहरा, थाना करमा, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त के सम्बन्ध मे थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 158/2024 धारा 379, 411, 420, 467, 468, 471 भादवि व 3/58/72 उ0प्र0 उप खनिज नियमावली 2021, 4/21 खान व खनिज अधिनियम 1957 व 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
खनन विभाग व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा अथक परिश्रम व पूर्ण मनोयोग से आसूचना संकलन तैयार किया गया । इसी क्रम मे दिनांक 01.03.2024 को वाहन चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली एक ट्रक संख्या UP 64 BT 6089 जिसपर गिट्टी लदी हुई जिसका मालिक एवं चालक नकली परमिट लेकर गाडी को पास कराने के लिए हिन्दुआरी तिराहे के पास खडा है जिसपर उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हिन्दुआरी तिराहे से ट्रक मालिक चेतन पाल पुत्र राम शरन पाल निवासी बहुअरा, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 32 वर्ष व ट्रक चालक एहसान पुत्र नजीर शाह निवासी बहुअरा, पुरानी बस्ती, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार ट्रक स्वामी व चालक की निशानदेही पर करमा स्थित कूटरचित ई-प्रपत्र (नकली परमिट) तैयार करने वाले मास्टर माइंड राहुल मौर्या जिसका ज्योति प्रिन्टिंग प्रेस धौरहरा करमा में है जिससे नकली ई- फार्म सी व एमएम 11 असली जैसा बनाकर नकली क्यूआर कोड जनरेट कर कैलिस्टो एमटी फांट से असली जैसा छापकर कोराल डान एप के माध्यम से प्रिन्ट कर अब तक इस तरीके से कई गाड़ियो को पास कराया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 12 अदद ब्लैन्क सिक्योरिटी पेपर, 13 अदद कूटरचित ई फार्म सी, 01 अदद मानिटर, 01 अदद सीपीयू, 01 एक अदद लेजर जेट प्रिन्टर, 01 अदद लैपटाप व 32660/- रुपये नकद बरामद किया गया ।
*पूछताछ का विवरण-*
गिरफ्तार अभियुक्त राहुल मौर्या ने पूछताछ में बताया कि चेतन पाल एवं पप्पू पाल मेरे प्रेस पर आकर इस प्रकार के प्रपत्र की छपाई कराकर मुझे प्रति प्रपत्र 2000/- रू0 देते है । पप्पू पाल एवं चेतन द्वारा उक्त छपाई हेतु पेपर मुझे उपलब्ध कराया जाता है । अपनी दूकान पर रखे मॉनीटर, कम्प्यूटर सेट व लैपटाप को दिखाते हुए राहुल ने बताया कि यही कम्प्यूटर सेट है जिससे मैं यह प्रपत्र मैं कैलिस्टो एमटी फांट से छापकर कोराल डान के ऐप से तैयार करता हूँ । अभी भी कुछ प्रिंट किये प्रपत्र मेरे पास हैं एवं चेतन व पप्पू पाल,राजा चौबे के द्वारा दिये गये ब्लैंक सिक्योरिटी पेपर भी मेरे पास हैं । मैं इसी क्म्प्यूटर सेट व लैपटाप प्रिंटर व अपनी मोबाइल से इस पेपर को एडिट करके बनाता हूँ । मुझे अपनी आवश्यकता के अनुसार चेतन व पप्पू व राजा चौबे द्वारा गाड़ियो के विवरण उपलब्ध कराया जाता है एवं मेरे द्वारा साइट पर उपलब्ध ई फार्म- सी को एडिट करके उसके गाड़ी नम्बर, दिनांक, बैधता एवं खनिज की लिमिट को बदल कर उसपर क्यू आर कोड को छाप दिया जाता है । यह कार्य हमलोग कई महीनों से कर रहे हैं एवं मेरे द्वारा कई सौ ई फार्म- सी व फार्म एमएम -11 छापकर चेतन, पप्पू पाल व राजा चौबे को दिया गया है । इस बात की जानकारी हमलोगों व गाड़ी के चालकों को रहती है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1.चेतन पाल पुत्र राम शरन पाल निवासी बहुअरा, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 32 वर्ष ।
2.एहसान पुत्र नजीर शाह निवासी बहुअरा, पुरानी बस्ती, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
3.राहुल मौर्य पुत्र मुरलीधर निवासी धौरहरा, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
*वांछित अभियुक्तगण-*
1.पप्पू पाल पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात ।
2.राजा चौबे पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात ।
3.कृष्णा केशरी पुत्र विष्णु केशरी निवासी ओबरा, थाना ओबरा, जनपद सोनभद ।
*बरामदगी का विवरण:-*
1.एक अदद ट्रक संख्या UP 64 BT 6089 16 चक्का पर गिट्टी लदी हुई ।
2.12 अदद ब्लैन्क सिक्योरिटी पेपर ।
3.13 अदद कूटरचित ई फार्म सी ।
4.01 अदद मानिटर, 01 अदद सीपीयू, 01 एक अदद लेजर जेट प्रिन्टर, 01 अदद लैपटाप, 03 अदद मोबाईल फोन, 09 अदद भिन्न भिन्न प्लान्ट की टैक्स इनवाईस ।
5.कुल 32660/- रुपये नगद बरामद ।
*गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-*
1.प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र कुमार राय, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2.उ0नि0 राकेश कुमार सिंह, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
3.उ0नि0 रामसिंहासन शर्मा, चौकी प्रभारी कस्बा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
4.क0आ0 सुशील कुमार, का0 रमेश कुमार, का0 अल्पित सोनकर, का0 लवकुश खऱवार, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।